Cryptocurrency Kya hai Cryptocurrency in hindi
Cryptocurrency Kya hai

पहले 19वी और 20 वी शताब्दी तक लोग आपने पैसे से गोल्ड, सिल्वर और डाइमंड खरीदते थे, और इस प्रकार के वस्तु में अपने पैसे को सेफ रखते थे, परन्तु अब इक्कीस शताब्दी में लोग crypto currency जैसे bitcoin, litecoin और एथेरियम जैसे digital मुद्रा में अपने पैसे लगा रहे है 


आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने इनका नाम तो सुना है पर इनके बारे में ज्ञान ना होने के कारण इसमें इन्वेस्ट नहीं करते है और ना ही इनके बारे में ज्यादा जानकारी रखते परन्तु आज के इसलिए पोस्ट में आपको बताएँगे की cryptocurrency क्या है और कैसे काम करती है आखिर में हम top के cryptocurrency के बारे में भी जानेंगे और जानेंगे की क्या क्रिप्टो currency सुरक्षित है नहीं !


तो crypto currency के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इसलिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए -


Cryptocurrency क्या है? 

किसी भी मुद्रा को crypto currency कहने के लिए उसमे निम्नलिखित करैक्टर स्टिक्स होनी चहिए, जिस मुद्रा में ये सभी charactor स्टिक्स होती है उसे हम crypto currency कह सकते है और यही crypto currency की सही डेफिनेशन है और करैक्टर स्टिक्स निम्न है |

1. Digital 

Digital मतलब की cryptocurrency वह मुद्रा है जो की सिर्फ कंप्यूटर में ही रहती है उसके कोई सिक्के या नोट नहीं होते है

2. Decentralised 

Cryptocurrencies पर किसी company या किसी गवर्नमेंट का नियंत्रण नहीं रहता है और नहीं यह किसी एक company के कंप्यूटर सर्वर में होती है यह पब्लिक सर्वर में होती है और इसके हज़ारों कंप्यूटर नेटवर्क जो की bitcoin को mine करते है वही इनके सर्वर होते है 

3. Peer to peer

Cryptocurrency को हम एक व्यक्ति से दूसरे को भेज कर लेन देन करते है जैसे की हम एक बैंक account से दूसरे account में पैसे भेजते है तो इस सभी प्रक्रिया में हमारा बैंक इन्वॉल्व होता है परन्तु cryptocurrency peer to peer ट्रांसक्शन पर करता है और इसके ट्रांसक्शन में सिर्फ आप और रिसीव करने वाला व्यक्ति ही इन्वॉल्व होते है 

4. Pseudonymous

इसका मतलब है की cryptocurrency को उसे करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन जैसे - आधार card या pan card की जरुरत नहीं पडती है इसमें आप anynomously ट्रांसक्शन कर सकते है 

5. Trustless 

इस व्यवस्था में कोई भी विश्वनीय थर्ड party नहीं है जो इसके पीछे काम करती है जिस प्रकार से आपके पैसे अगर बैंक में है तो उस बैंक की जिम्मेदारी है की उन्हें सुरक्षित रखे और अगर आपके पैसे के साथ कुछ गलत हो जाता है तो आप बैंक से वसूलते है परन्तु cryptocurrency कुछ ऐसा होना मुमकिन नहीं है परन्तु अगर ऐसा कुछ हो जाता है तो आओ इसके लिए किसी को शिकायत नहीं कर सकते है 

6. Encrypted 

सभी crypto उपयोगकर्ता के पास एक विशेष(uniqe) code होता है जो उनकी personal जानकारी को अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा एक्सेस करने से रोकता है और यहाँ cryptocurrency में crypto का मतलब होता है "छिपा" जिसे हम एन्क्रिपट करते है 

7. Global 

सभी देशो के अपनी स्वयं की मुद्रा है जिसे हम fliat currency (पिस्सू मुद्रा) कहते है और इसलिए currency को वर्ल्ड में किसी भी अन्य देश में ट्रांसफर करना डिफिकल्ट होता है परन्तु crypto currency ऐसी मुद्रा है जिससे आप एक देश से दूसरे देश में सिर्फ एक या minutes में ट्रांसफर कर सकते है क्योंकि cryptocurrency पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है 


यही कुछ महत्पूर्ण बिंदु है जो की एक cryptocurrency में होनी चाहिए, तभी हम उसे crypto currency कह सकते है अब आप जानेंगे की cryptocurrency को उसे करने के क्या फायदे है और यह कितने प्रकार की होती है 


Advantages of using cryptocurrency? 

Cryptocurrency को उपयोग करने का एक फायदा तो यह है की आप इसके माध्यम से एक देश से दूसरे देश में पैसे fast तरीके से ट्रांसफर कर सकते है वह कुछ मिंटो के अंदर बिना किसी personal इनफार्मेशन को दिए बगैर ही!

Cryptocurrency को उपयोग करने का एक फायदा यह है की आप बहुत कम ट्रांसक्शन फीस के साथ एक कंट्री से दूसरी कंट्री में मुद्रा का आदान प्रदान कर सकते है 

दूसरा बड़ा फायदा यह है की आप गुप्त रूप से पैसे ट्रांसफर कर सकते है

Cryptocurrency को हैक करना असम्भव है

Cryptocurrency का सबसे बड़ा ड्राबैक तो यही है की यह रिस्क से भरपूर है कभी बंद हो सकती है वैसे ज्यादा कुछ drawbacks तो cryptocurrency में नहीं है 

Type of cryptocurrency 

अब हम जानेंगे की cryptocurrency कितने प्रकार की होती है cryptocurrency कई प्रकार की है परन्तु हम सिर्फ कुछ top cryptocurrencies के बारे में जानेंगे जो की निम्नलिखित है 

  • Bitcoin (BTC)
  • Litecoin (LTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Zcash (ZEC)
  • Ripple (XRC)
  • Dash (DASH)
  • Monero (XMR)
  • NEO(NEO)

Cryptocurrency क्या है यह अच्छे से समझ आ गया होगा और आगे की कुछ पोस्ट में हम cryptocurrencies के सभी प्रकारो के बारे में एक एक कर विस्तार से जानेंगे !अगर आपको आज के इसलिए पोस्ट में दि गई आज की जानकारी पसंद आयी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें !