Router kya hai aur kaise karta hai. Router kitne prakar ka hota hai.
Router in hindi


आज के इस पोस्ट में हम आपको राऊटर से जुडी जानकारी देने वाले है जैसे कि राऊटर क्या है? और राऊटर कैसे काम करते है? राऊटर कितने प्रकार के होते है? तो अगर आप भी इन सभी प्रश्नों के उत्तर पाना चाहते है, तो इस पोस्ट कों ध्यान से पूरा पढ़िए |

अगर अपने हमारा पिछला पोस्ट नहीं पढ़ा है जिसमें हमने आपको बताया था कि hub क्या है और कैसे काम करता है तो उसे भी जरूर पढ़िए -

राऊटर क्या है?

राऊटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसका उपयोग दो या दो अधिक नेटवर्क के बीच data ट्रांसफर और कम्युनिकेशन स्थापित करने में किया जाता है, चाहै वह कितने ही दूर हो और चाहे कितने भी पास हो | राऊटर hub और switch तथा अन्य नेटवर्किंग डिवाइस कि तुलना में बहुत अधिक इंटेलीजेंट होता है, इसीलिए इसे हम इंटेलीजेंट नेटवर्किंग डिवाइस भी कहते है |

राऊटर osi model की फिजिकल और नेटवर्क दोनों ही लेयर पर काम करता है, राऊटर एक पॉवरफुल नेटवर्किंग डिवाइस है, जिसमें हम एक साथ बहुत सारे नेटवर्क और कम्प्यूटर डिवाइस कों कनेक्ट कर सकते है | राऊटर के साथ हम Lan और wan दोनों ही नेटवर्क में काम कर सकते है |

Router काम कैसे करता है?

जैसा कि मैंने आपको बताया है कि राऊटर एक इंटेलीजेंट नेटवर्किंग डिवाइस है, क्योंकि राऊटर अपने नेटवर्क में ट्रांसफर हो रहे data packets को रेसीव एनालाइज और उन्हें चेक भी करता है, जबकि अन्य नेटवर्किंग डिवाइस जैसे कि hub और switch या रिपीटर अपने नेटवर्क में data packet कों सिर्फ उसकी डेस्टिनेशन पर बहुचाने का काम करते है उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि data packet के अंदर क्या जा रहा है, वह उसे एनालाइज और चेक करने का काम नहीं करते है |

राऊटर अपने पहले से set किए गए नियमों (rules) और प्रोटोकॉल पर काम करता है, राऊटर किसी भी data packet कों उसकी डेस्टिनेशन तक उसके ip एड्रेस के माध्यम से डिलीवर करता है, basically router के में एक table store होती है जिसे हम राउटिंग टेबल कहते है, जब भी हम किसी data packet को send करते है तब राउटर उस राउटिंग टेबल में से बेस्ट path select करता है उस data packet कों send करने के लिए, और राऊटर के इस प्रोसेस को हम राउटिंग कहते है |

राऊटर से समबन्धित महत्पूर्ण बिंदु -

  • राऊटर एक इंटेलीजेंट डिवाइस है जो कि osi मॉडल कि 3rd लेयर यानि नेटवर्क लेयर पर काम करता है 
  • राऊटर को हम LAN ( लोकल एरिया नेटवर्क ) और WAN (वाइड एरिया नेटवर्क )दोनों है, के साथ उपयोग कर सकते है |
  • राऊटर अन्य नेटवर्किंग डिवाइस कि तुलना सबसे ज्यादा सिक्योर है |
  • राऊटर बहुत ही महंगा आता है अन्य नेटवर्किंग डिवाइस कि तुलना में जैसे कि hub और switch.
  • यह नेटवर्क में data ट्रांसफर करने के लिए राउटिंग प्रोटोकॉल का उपयोग कारता है |

राऊटर के प्रकार -

अभी तक अपने जाना और सीखा भी कि राऊटर क्या और कैसे काम करता है चलिए अब जानते है कि राऊटर कितने प्रकार के होते है राऊटर के निम्नलिखित प्रकार का होता है जो नीचे दिए गए है 
  • वायरलेस राऊटर 
  • ब्रॉउटर 
  • कोर राऊटर 
  • एज राऊटर 
  • ब्रॉडबैंड राऊटर 

Conclusion - मुझे उम्मीद है कि आपको आज के इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कि गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर करिए और कमेंट करके बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |