फाइबर ऑप्टिकल केबल क्या है जानिए  पूरी जानकारी हिन्दी में!
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी webtunebd के इस आर्टिकल में जिसमें हम आपको बताने वाले है कि फाइबर ऑप्टिक या ऑप्टिकल केबल क्या होती है और यह काम कैसे करती है और इसे उपयोग करने के क्या लाभ है|

जब शुरू में इंटरनेट स्टार्ट हुआ था तब इंटरनेट कि speed बेहद कम हुए करती थी और उस समय पर लोग अपना इंटरनेट नहीं बिताते थे और ना उस समय इसका इतना अधिक उपयोग किया जाता था परन्तु जैसे जैसे इसकी speed बढ़ती गई| 

इसके यूजर भी बढे और ज्यादा speed कि मांग उठने लगी और अब सभी isp provider पर अपने यूजर को better speed प्रोवाइड करने का प्रेसर बढ़ने लगा क्योंकि जो भी isp अच्छा speed देता था सभी यूजर उसके तरफ शिफ्ट हो जाते थे|

और से सभी isp(internet service provider) प्रोवाइडर बेहद मुश्किल में पड़ गए और तभी कम्प्यूटर साइंटिस्टस ने फाइबर ऑप्टिक केबल को introduce किया जिसने सभी isp providers कि प्रॉब्लम को चुटकियों में सोल्व करके धर दिया| तो चलिए आखिर जानते है कि यह फाइबर ऑप्टिकल केबल क्या है और इसमें ऐसी क्या खाश बात है|लेकिन उससे पहले थोड़ा जानते है कि इसे बनाने का लॉजिक कहाँ से मिला|

इसे जाने के लिए आपको 2000 हज़ार साल पीछे के इतिहास में जाना पड़ेगा | जब रोमन लोगो ने पहली बार पाइप का निर्माण किया था और वह बेहद खुश हुए थे | कि अब वह उस पाइप के माध्यम से लॉन्ग डिस्टेंस पर भी आसानी से पानी को लेजा सकेंगे| 

और उनके इसी लॉजिक का उपयोग हमारे कम्प्यूटर साइंटिस्ट ने किया इंटरनेट पर data ट्रांसफर कि रफ़्तार को तेज़ और इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा सशक्त बनाने के लिए | क्योंकि जिसमे तरह से एक पाइप के अंदर पानी को हम कितने भी डिस्टेंस तक भेज सकते है |

उसी प्रकार हम data को लाइट में कन्वर्ट करके इस फाइबर ऑप्टिकल केबल के माध्यम से भेजते है जिसमें data एक फाइबर के गिलास जिसे हम strand कहते है (और मना जाता है कि यह स्ट्रैंड्स ह्यूमन के बाल से लगभग 10 गुना पतला होता है )इसके अंदर भेजते है 

जिसमें data ज़िगज़ैक करता हुए ट्रांसफर होता है और आप सभी लाइट कि रफ़्तार के बारे में जानते ही है कि लाइट कितनी fast होती है |और इसमें data भी डिस्ट्रॉय या ख़राब नहीं होता है |

फाइबर ऑप्टिकल केबल क्या है



यह एक नेटवर्किंग केबल है जिसका उपयोग हम नेटवर्क के अंदर data ट्रांसफर करने के लिए करते है | यह बहुत पॉवर फुल है| इसके माध्यम से हम data को लॉन्ग डिस्टेंस पर भी बेहद आसानी से ट्रेवल करा सकते है| 

और इसमें आपका data कर्रप्ट या ख़राब नहीं होता है और यह एक सामान्य नेटवर्क केबल से कहीं ज्यादा पॉवर फुल होती है|इसमें आपको एक सामान्य ethernet केबल से कहीं ज्यादा bandwidth मिलती है | 

चलिए जानते है कि आखिर एक फाइबर ऑप्टिकल केबल काम कैसे करती है जिससे आपको एक बेहतर आईडिया हो जाएगा कि आखिर फाइबर ऑप्टिक केबल क्या है |

फाइबर ऑप्टिक केबल काम कैसे करती है?



एक फाइबर ऑप्टिकल केबल के अंदर बहुत सारे strands होते है जो कि एक रेशे कि भांति होते है और इस एक रेशे जैसे strands के अंदर हम एक बार में लगभग 40gb data को ट्रांसफर कर सकते है | 

Basically एक फाइबर ऑप्टिकल केबल बहुत सारे strands होते है और इन strands में एक छोर से data को लाइट में कन्वर्ट करके भेजा जाता है जिसमें data फाइबर के इस strands के अंदर zig zag करता हुआ जाता है और इसे दूसरे छोर पर दुबारा लाइट से data में बदल दिया जाता है |

और कुछ इस तरह से फाइबर ऑप्टिकल केबल काम करती है और आज लगभग सभी isp provider समुन्द्र के भीतर इन्हीं फाइबर ऑप्टिक केबल कि बड़ी नदी लाइनों को बिछा रखा है | और इसी कारण वह हमे बेहतर नेटवर्क speed और परफॉरमेंस दी पा रहे है |

चलिए अब जानते है कि फाइबर ऑप्टिक केबल के लाभ क्या है और हानियाँ क्या है |

फाइबर ऑप्टिक केबल के लाभ -


  • इसमें आपको एक नार्मल केबल कि तुलना बहुत ज्यादा और बेहतरीन speed मिलती है |
  • इसमें आप कितने भी लॉन्ग डिस्टेंस नेटवर्क में data ट्रांसफर कर सकते है और data के ख़राब होने या बीच में ही loss होने के चांस भी नहीं hote है |
  • चूँकि यह लाइट के मॉडलपर काम करती है इसीलिए इसमें data ट्रांसफर कि speed fast है एवं इसमें कोई बीच में data को ब्रीच भी नहीं कर सकता है |

फाइबर ऑप्टिक केबल से हानि -


  • फाइबर ऑप्टिकल केबल बहुत एक्सपेंसिव है और इसकी कीमत बहुत ज्यादा है 
  • इस केबल का उपयोग आप घरेलु नेटवर्क के लिए नहीं कर सकते है |

conclusion


मुझे उम्मीद है कि आपको आज के इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कि गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर करिए और कमेंट करके बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |