html kya hai, what is html in hindi, html ka full form kya hai.
Html kya hai
Html - इस शब्द को अगर आप पहली बार सुन रहे हैं तो आपके दिमाग में चल रहा होगा की ये होता क्या है तो आपको मै बता दूँ की ये एक programming Language है जिसकी मदद से आप एक webpage create कर सकते है 

अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तो इसका मतलब ये हुआ की  आपने मेरा वेबसाइट खोला है। इन्टरनेट के मदद से  और आप ये जो text पढ़ रहे है इसमें जो लिखा हुआ है सब के सब एक वेब पेज का पार्ट है,जो की HTML language में लिखा हुआ है। और आप दुनिया के कोई भी वेबसाइट को जब भी खोलते है तो वो HTML में ही लिखा होता है। चलिए इसे थोड़ा गहराई के साथ समझते है !

Html क्या हैं? 

Html एक मार्कअप लैंग्वेज हैं जिसको www. (World wide web) के निर्माता tim berners li ने बनाया था जो कि एक कंप्यूटर साइंटिस्ट थे html एक web प्रोग्रामिंग भाषा हैं जिसको हमारे web browser (chrome, safari, mozilla, इत्यादि ) समझते हैं |

Note : html कि फ़ाइल का एक्सटेंशन name .html, या .htm के नाम से save करने के बाद ब्राउज़र पता run करेंगे to ही यह succesfull काम करेंगी |

Html का फुल फॉर्म क्या हैं? 

Html का फुल फॉर्म hypertext markup language हैं तो चलिए इसके फुल फॉर्म के एक-एक शब्द का मतलब समझते हैं |

HyperText -  

हाइपरटेक्स्ट वह होता हैं जिसके माध्यम से हम web को एक्स्प्लोर करते हैं यह साधारण text से थोड़ा अलग होता हैं जो कि इसकी एक विशेषता भी हैं 

हाइपरटेक्स्ट को हम हाइपरलिंक भी कहते हैं यह तरह का text होता हैं जिसके अंदर किसी webpage या website कि store होती हैं जब हम इस पर क्लिक करते हैं तो वह हमें उस वेबपेज पर रेफेर कर देता हैं आप html के <a> tag को उपयोग कर किसी भी text को हाइपर लिंक में चेंज कर सकते हैं

Markup - 

Html के कुछ tag ऐसे हैं जो कि अपने अंदर विशेषता छुपाए हुए हैं जिसके उपयोग से text में हमें कुछ स्पेशल इफ़ेक्ट देखने को मिलता हैं इसके कारण ही इसे markup लैंग्वेज भी कहते हैं

जैसे कि html का <i> tag किसी भी शब्द को italic कर देता हैं और <b> से हम text को बोल्ड कर सकते हैं इसी तरह html में और कई tags हैं जिनकी अपनी एक विशेषता हैं |

और रही बात language कि तो आप सभी जानते ही हैं कि html एक प्रोग्रामिंग language हैं |

Html कि विशेषताएं - 

हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज कि निम्नलिखित विशेषताएं हैं जिनको आपको  जरूर जानना चाहिए !

  1. Html web developement के लिए उपयोग कि जाने वाली पहली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं 
  2. Html एक easy to learn प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं? 
  3. इसका syntax बहुत ही सरल हैं आपको इसको easy तरीके से पढ़ सकते हैं 
  4. Html को आप सिर्फ 7 दिन में भी सीख सकते हैं 

Html versions -


Version Year
HTML 1991
HTML+ 1993
HTML 2.0 1995
HTML 3.2 1997
HTML 4.01 1999
XHTML 1.0 2000
HTML 5 2012
XHTML 2013

Conclusion - मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होंगी अगर आपको आज के इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट कर जरूर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |