![]() |
Bitcoin kya hai |
बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन कैश कैसे कमाए, और बिटकॉइन क्या हैं ! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने वाले हैं अगर आप भी बिटकॉइन में निवेश करने कि सोच रहे हैं या करने वाले हैं तो यह जरुरी हैं कि आपको बिटकॉइन के बारे प्रयाप्त जानकारी पता होना चाहिए,
क्योंकि बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी जिसको बनाने वाले व्यक्ति का तक पता नहीं हैं ऐसे में अगर आप इस तरह कि करेंसी में अपना इन्वेस्टमेन्ट करने जा रहे हैं तो आपको यह सब जानकारी पता होना चाहिए, जो कि मैं आपको आज के पोस्ट के माध्यम से शेयर करने वाला हूँ तो ये जरुरी हैं कि आप आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |
बिटकॉइन क्या हैं? (What is bitcoin in hindi)
Bitcoin एक ब्लॉकचैन पर आधारित डीसेंट्रालाइज़ क्रिप्टोकोर्रेंसी हैं जिसने देखते ही देखते बहुत कम समय में भयंकर सफलता को हासिल किया हैं बिटकॉइन पूरी तरह से digital currency हैं जिस पर किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था या कंपनी किसी का अधिकार नहीं हैं और ना ही यह किसी सरकार और प्राइवेट संस्था द्वारा मेन्टेन किया जाता हैं|
बिटकॉइन को सन 2009 में satoshi nakamoto नामक एक व्यक्ति ने 9 pages के एक डॉक्यूमेंट में बिटकॉइन और इसकी कार्यविधि के बारे में इंटरनेट पर डाल दिया था | और जिसके बाद से बिटकॉइन कि शुरुआत हुई,
जब बिटकॉइन luanch हुआ था तब इसका सबसे पहला ट्रांसक्शन एक पिज़्ज़ा को खरीदने के लिए किया गया था और तब के समय में 10thousand बिटकॉइन में एक पिज़्ज़ा ख़रीदा गया था |
बिटकॉइन लॉन्च तो 2009 में हुआ था परन्तु इसको एक दम से भयंकर सफलता 2017 में मिली जब एक दम से बिटकॉइन का प्राइस उछाल मारकर 20 thousand $ पर बहुच गया |
इसके बाद से बिटकॉइन के आलावा और क्रिप्टोकोर्रेंसी digital currency के मार्केट में उतर गई परन्तु अभी भी बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी के मार्केट में किंग हैं और पहले no. पर कायम हैं
बिटकॉइन काम कैसे करता हैं?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही इस पोस्ट में बताया था कि बिटकॉइन ब्लॉकचैन technology पर बेस्ड क्रिप्टोकोर्रेंसी हैं और अगर आपको बिटकॉइन के साथ money का ट्रांसक्शन यानि किसी को बिटकॉइन को send या recieve karna हैं तो आपको ब्लॉकचैन wallet या ब्लॉकचैन technology पर बेस्ड पर किसी अन्य wallet जैसे कि coinbase का उपयोग कर सकते हैं |
अब अगर आपको बजटकोईन कि कार्यविधि को गहराई के साथ जानना हैं तो आपको ब्लॉकचैन technology के बारे में जानना होगा | और चूँकि ब्लॉकचैन technology को इस पोस्ट में नहीं बता पाउँगा क्योंकि यह इतनी बड़ी टेक्नोलॉजी हैं कि जिसको इस पोस्ट में बताना संभव नहीं हैं जिसको में आपको अपने next आर्टिक्ल में विस्तार से समझाऊंगा
बिटकॉइन को उपयोग करने के लाभ -
- बिटकॉइन एक peer to peer इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर बेस्ड technology जिसमें आपके और reciever के बीच कोई और तीसरा व्यक्ति नहीं होता हैं |
- इसके माध्यम से इंटरनेशनल ट्रांसक्शन करने पर आपको बहुत कम किसी और माध्यम कि तुलना में सबसे कम ट्रांसक्शन fee देना पड़ती हैं |
- बिटकॉइन के माध्यम से आप एक देश से दूसरे देश में पैसे का ले दें सिर्फ कुछ ही मिंटो में पूर्ण कर सकते हैं |
- बिटकॉइन के माध्यम से पैसे का लेन देन करने के के लिए आपको किसी भी प्रकार का आइडेंटिटी प्रूफ नही देना पड़ता हैं |
बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए !
आज के समय में अमेरिका और अन्य विकसित देशो के लोगो ने बिटकॉइन ट्रेडिंग कि ट्रेडिंग और माइनिंग को अपने जीवन में आए का साधन बना रखा हैं | मुझे पता हैं कि आपके मन में एक सबाल जरूर उठ रहा होगा कि यह ट्रेडिंग क्या हैं और माइनिंग क्या हैं तो चलिए दोनो को एक कर जान लेते हैं |
ट्रेडिंग -
बिटकॉइन का प्राइस हर समय घटता बढ़ता रहता हैं और जब बिटकॉइन कि प्राइस कम होता हैं तब ये ट्रेडर्स बिटकॉइन को buy करके save करके रख लेते हैं और जब बिटकॉइन के प्राइस हाई होते हैं तो उन्हें sell कर देते हैं और इस लोग बिटकॉइन ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे कमाते हैं |
Note : बिटकॉइन का प्राइस उसकी डिमांड और सप्लाई पर डिपेंड करता हैं अगर डिमांड बढ़ जाती हैं तो बिटकॉइन का प्राइस भी बढ़ जाता हैं |
माइनिंग -
जब कोई व्यक्ति इस दुनिया में बिटकॉइन के माध्यम से ट्रांसक्शन करता हैं तो उस ट्रांसक्शन को कम से कम 3 नेटवर्क कि तरफ से verify करवाना पड़ता हैं और दूसरी तरफ बहुत से लोगों ने अपने computer को बिटकॉइन माइनिंग के लिए लगाया हुआ | जो भी computer इस ट्रांसक्शन को verify करवाता हैं |
उसे कुछ बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में मिलते हैं और इसी प्रोसेस को बिटकॉइन माइनिंग कहते हैं और लोग इसी तरह से लोग माइनिंग के माध्यम से लोग पैसे कमा सकते हैं |
Conclusion -
मुझे उम्मीद हैं कि आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर कि गई जानकारी आपको पसंद आई होंगी, तो इसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट कर जरूर बताए कि आपको यह जानकारी कैसी लगी |
0 Comments