How to buy bitcoin,how to sell bitcoins in hindi, how to buy And sell bitcoins in hindi.
How to buy And sell bitcoins in hindi.

पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि बिटकॉइन क्या हैं और कैसे काम करता हैं और आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप बिटकॉइन कैसे और कहाँ से खरीद सकते हैं और अगर आपके पास बिटकॉइन  पड़े हुई हैं तो उन्हें sell कैसे करें |

अगर आप भी अपने इन्ही प्रश्नों के उत्तर खोज रहे हैं तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए, क्योंकि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ज्यादा नॉलेज मिलेगा|

बिटकॉइन कैसे ख़रीदे जानिए हिंदी में (How to buy bitcoin in hindi )

अब देखिए bitcoin ऐसा कोई वस्तु नहीं जिसे आप किसी दुकान से खरीद सकते हैं bitcoin एक digital money. इसे प्राप्त करने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति हैं को ढूंढना पड़ेगा जिसके पास bitcoin हो और वह उन्हें बेचना चाहता हो जिसमें वह आपको bitcoin देगा और आप उसे उसकी लोकल currency देंगे जैसे कि us $ या इंडियन ₹ जिस भी country कि चाहिए |

परन्तु अब यहाँ पर एक सबाल उठता हैं कि आप इस तरह के व्यक्ति को कहाँ पर ढूँढेंगे और क्या भरोसा हैं कि वह आपसे पैसे लेने के बाद आपको bitcoin पूरी ईमानदारी के साथ देगा|

अब इन्ही सब प्रॉब्लम में ना पड़े इसके लिए मेरे पास एक बहुत अच्छा और शानदार तरीका हैं जिसमें आपको किसी को ढूंढ़ने कि जरुरत नहीं पड़ेगी और आपके पैसे भी नहीं डूबेंगे |

अब आपको एक वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम हैं  localbitcoin.com हैं यह एक ऐसी website  जहाँ आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएँगे, जिनको अपने बिटकॉइंस sell करने हैं और आप यहाँ से बिटकॉइंस आराम  से खरीद सकते हैं |

बस आपको यहा पर आपके email id के साथ एक account बनाना हैं और यहाँ पर आपका एक bitcoin wallet क्रिएट हो जाएगा |

आपको बस यहाँ पर buy बिटकॉइंस वाले सेक्शन में जाकर आप आसानी से bitcoin खरीद सकते हैं इसके बाद आप चाहे to in ख़रीदे हुए बिटकॉइंस को आसानी से अपने ब्लॉकचैन wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं |

ये अपने जाना कि आप bitcoin खरीद कैसे सकते हो चलिए अब जान लेते हैं कि आप बिटकॉइंस को sell कैसे कर सकते हैं |

बिटकॉइन को sell कैसे करें? 

आप आपके coinbase या ब्लॉकचैन wallet में कुछ बिटकॉइंस हैं तो आप उन्हें ऊपर बताई गई website पर जाकर sell कर सकते हैं |

आप जब इस वेबसाइट पर एक बार अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लेते हैं तब आपको एक बिटकॉइन wallet और एक बिटकॉइन recieve करने का address मिलता हैं आपको सबसे पहले अपने बिटकॉइन को ब्लॉकचैन या जिसभी wallet में हैं वहां से इस localbitcoin website पर ट्रांसफर करना हैं 

उसके बाद आपको sell बिटकॉइन वाले सेक्शन में चले जाना हैं अब आपको यहाँ पर वहुत से ऐसे लोग मिल जाएँगे, जिसमें से आप जिसको sell करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर उसको बिटकॉइन कि अमाउंट डालकर sell पर क्लिक करना हैं 

इतना करने के बाद आपके account से बिटकॉइन काट जाएँगे और पेंडिंग में चले जाएँगे, अब आपको एक massage बॉक्स मिलेगा उसमें आपको अपने बैंक अकॉउंट details को send करना हैं |

अगर 30 minutes में आपके पैसे आपके खाते में नहीं आते हैं तो डील cancle हो जाएगी और आपके बिटकॉइन वापस आ जाएँगे और अगर आपके पैसे खाते में आ जाते हैं तो आपको रिलीज़ बिटकॉइन पर क्लिक कर देना हैं 

Note : जब तक पैसे बैंक में ना आए तब तक रिलीज़ बिटकॉइन पर क्लिक ना करें नहीं तो आपके बिटकॉइन डूब सकते हैं |

बिटकॉइन कब खरीदने चाहिए -
 
मुझे लगता हैं इसका जबाब सभी को पता होगा, कि बिटकॉइन जब सस्ते हो तभी खरीदने चाहिए, ये बात तो सही परन्तु क्या आपको पता बिटकॉइंस कब सस्ते होते हैं क्योंकि बिटकॉइंस 2017 से सस्ते चल रहे हैं तो अभी सही समय हैं बिटकॉइन खरीदने का |

क्योंकि  बिटकॉइंस का rate डिमांड और सप्लाई पर डिपेंड करता हैं जब ज्यादातर बिटकॉइंस sell होते हैं तब इनका rate हाई हो जाता हैं और जब कम sell होते हैं तब इनका rate कम हो जाता हैं |

Conclusion - मुझे लगता हैं कि आपको  आज के     पोस्ट में दि गई जानकारी पसंद आई होंगी, तो इसे शेयर जरूर करें, और कमेंट कर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |