Lan kya hai, lan ka Full form kya hai, lan kaise kaam karta hai
local Area network in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगो का हमारे इस पोस्ट पर जिसमे आज हम आपको बताए वाले है कि LAN network क्या होता है और LAN का FULL FORM क्या है तो अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी है या आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना पसंद है तो आज का यह पोस्ट आपके बेहद काम आने वाला है |

चुंकि आज का पोस्ट नेटवर्किंग से सम्बंधित और अगर आप नेटवर्किंग से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे पिछले पोस्ट को पड़ना चाहिए, क्योंकि उसमे मैंने आप सभी को नेटवर्किंग डिवाइस से जुडी जानकारी दी है | तो चलिए सबसे पहले जान लेते है कि LAN का फुल फॉर्म क्या है |


LAN नेटवर्क क्या है? 

LAN का फुल फॉर्म local Area Network है और यह नेटवर्क का एक प्रकार है basically local area network का उपयोग आम तौर पर हम स्कूल collage, ऑफिसेस मे करते है | 

लोकल एरिया नेटवर्क का उपयोग एक लिमिटेड एरिया मे किया जाता है मतलब कि जब हमें छोटे से नेटवर्क को व्यवस्थित करना होता है तब हम lan नेटवर्क का उपयोग करते है |

लोकल एरिया नेटवर्क को बनाने मे ज्यादातर बस और रिंग टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है और अगर आप नहीं जानते है कि रिंग और बस टोपोलॉजी क्या है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है जिसमे हमने आपको बताया है कि टोपोलॉजी क्या होती है और टोपोलॉजी कितने प्रकार कि होती हैँ? 

Example of local Area Network - 

चलिए अब जान लेते है कि एक्चुअल मे लोकल एरिया नेटवर्क आखिर होता क्या है | लोकल एरिया नेटवर्क का सबसे बड़ा उदाहरण - जब हम एक कम्प्यूटर को अपने मोबाइल से usb के जरिए कनेक्ट करके अपने मोबाइल और कंप्यूटर के बीच मे एक कनेक्शन बनाते हैँ |

लोकल एरिया नेटवर्क जैसे कि मान लीजिए कि आपको आपके ऑफिस मे अपने पांच कम्प्यूटर मे आपस मे बार बार फ़ाइल ट्रांसफर करने कि जरुरत पडती है तब आप अपने सभी कंप्यूटर को एक वायर के जरिए आपस मे कनेक्ट कर सकते है 

और जब आप उन सभी कंप्यूटर को एक साथ कनेक्ट कर लेंगे, तब उन सभी मे जो नेटवर्क बनेगा तब उसे हम lan या लोकल एरिया नेटवर्क कहते हैँ |लोकल एरिया नेटवर्क मे डाटा कम्युनिकेशन करने के लिए हमें इंटरनेट कि आवश्यकता नहीं पडती है |