![]() |
What is motherboard in hindi |
वेलकम बैक गाइस आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की मदरबोर्ड क्या होता है और कैसे काम करता है और एक कंप्यूटर में मदरबोर्ड क्या भूमिका निभाता है और एक मदरबोर्ड में कौन-कौन से मुख्य पार्ट होते हैं, और इसकी विशेषताएँ कौन-कौन सी है |
आप जब भी कंप्यूटर खरीदने जाते है तब आपको पूछा जाता है की आप कौन सा मदरबोर्ड और कौन-सा प्रोसेसर या कितनी RAM डलवाना चाहते है अब यहा पर ज्यादातर लोगो में प्रोसेसर या RAM को लेकर कोई डाउट नहीं होता है
क्योंकि अधिकांश लोगों को प्रोसेसर और RAM के बारे अच्छी खाशी जानकारी होती है परन्तु वह मदरबोर्ड पर आकर अटक जाते है और यही पर मात कहा जाते है और अपने PC में कोई भी लोकल सा मदरबोर्ड डलवा कर ले आते है और इसका नतीजा यह निकलता है की उनका कंप्यूटर कम परफॉरमेंस देता है |
तो अगर आप भी इस तरह की मिस्टेक नहीं करना चाहते है तो आप आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अपने कंप्यूटर से जुड़े ज्ञान और भी बढ़ाइए |
Motherboard क्या होता है? ( what is motherboard in hindi)
मदरबोर्ड को हम आमतौर पर PCB(printed circuit board) भी कहते है यह किसी भी कंप्यूटर का एक मुख्य भाग होता है जो की कंप्यूटर के अन्य इलेक्ट्रिकल components को आपस में कनेक्ट करता है और एक दूसरे को आपस में कम्युनिकेशन करने देता है |
मदरबोर्ड कंप्यूटर में ram, cpu और अन्य छोटे-छोटे components और डिवाइस को आपस में जोड़ता है motherboard एक सर्किट बोर्ड की भांति दिखाई देता है आप मदरबोर्ड के ऊपर लगे डायग्राम को देख सकते है |
मदरबोर्ड अलग अलग cpu के आधार पर बनाये जाते है इसमें किसी भी प्रोसेसर को किसी भी मदरबोर्ड से कनेक्ट नहीं कर सकते है यहाँ मदरबोर्ड को आप उसी cpu के साथ जोड़ सकते है जिसके लिए उसे बनाया गया है तो चलिए अब मदरबोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण भागो के बारे में जान लेते है |
मदरबोर्ड के महत्वपूर्ण भाग -
अभी तक आप जान चुके है की motherboard क्या होता है और वह किस तरह का दिखाई देता है और इसका काम क्या है तो चलिए अब जान लेते है की मदरबोर्ड के मुख्य भाग कौन कौन से होते हैं|
1). cpu सॉकेट या स्लॉट - मदरबोर्ड का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जहाँ पर हम अपने प्रोसेसर या cpu (central processing unit) को installed करते हैं और लगभग सभी कम्प्यूटर्स में यह cpu सॉकेट पाया जाता है |
2). मैमोरी स्लोट्स - सभी मदरबोर्ड में एक मैमोरी इनस्टॉल करने के लिए मैमोरी स्लॉट पाया जाता है जहाँ पर आप अपनी RAM को इनस्टॉल कर सकते है और ये दो तरह के हो सकते है DDR3 और DDR4 ये आप पर डिपेंड करता है की आप कौन सी RAM(Random Acces Momory) मैमोरी इनस्टॉल करना चाहते है आप उस मैमोरी स्लॉट का मदरबोर्ड ले सकते है
3). एक्सपैंशन स्लॉट - एक्सपैंशन स्लॉट को हम बस स्लॉट भी कहते है और जो की हमें मदरबोर्ड में एक कनेक्शन पॉइंट प्रदान करता है जिससे अगर आप बाद कोई ग्राफ़िक्स कार्ड या वीडियो कार्ड लगाना चाहे तो हम एक वीडियो कार्ड खरीद कर बाद में भी installed कर सकते हैं |
4). नॉर्थब्रिज - यह साउथब्रिज आईसी के बिलकुल विपरीत होता है और यह cpu, ram से सीधा जुडा हुआ होता है एवं यह RAM एवं CPU और AGP के मध्य कम्युनिकेशन करने के लिए जिम्मेदार होता है |
5).SATA कनेक्टर्स - यह वह कनेक्शन पोर्ट होता है जिससे आप बहुत बड़े स्टोरेज डिवाइस जैसे कि ssd सॉलिड स्टेट ड्राइव जैसे स्टोरेज devices को जोड़ सकते है और यह PATA के तुलना में अधिक faster डाटा ट्रांसफर का काम करते हैं|
6). साउथब्रिज - southbrdige ic में हमारे usb पोर्ट और ऑडियो पोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण पोर्ट इन्क्लुड होते है | और यह एक intel chipset होता है |
Conclusion -
मुझे उम्मीद है की आपको आज के इस पोस्ट में दी गई यह जानकारी अआप्को पसंद आयी होंगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट कर जरूर बताये की आपको यह पोस्ट कैसा लगा | और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये |
0 Comments