hosting kya hai, what is hosting in hindi, types of hosting, types of hosting plans
hosting kya hai in hindi

यदि आप एक नई वेबसाइट स्टार्ट करने वाले है तब आपको एक होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है अब ऐसे स्थिति में ऐसे लोग जिनको आईटी सेक्टर का अधिक नॉलेज नहीं है वह यहाँ पर सोच में पड़ जाते है की आखिर यह होस्टिंग क्या होती है और यह कैसे काम करती है और यह कितने प्रकार की होती है

अगर आप भी इसी सोच में है और इन सभी सबालों के उत्तर पता करना चाहते है तब आप बिलकुल सही जगह पर आये क्योंकि इस आर्टिकल में हम आप सभी को वेब होस्टिंग  के बारे में details में explain करने है ||

तो यदि आप जानना चाहते है तो इस लेख को फॉलो कर सकते है चलिए जानते है की वेब होस्टिंग क्या होती है

 वेब होस्टिंग क्या होती है (What is Web Hosting in hindi)

जब आप कोई वेबसाइट बनाते है तो उसे बनाने के लिए दो चीजों की जरुरत पड़ती है पहला है डोमेन नाम जो की आपकी वेबसाइट का वेब एड्रेस होता है जिसको किसी भी ब्राउज़र के अड्रेस बार में पेस्ट करके अपनी वेबसाइट को विजिट कर सकते है

और जहाँ पर आपकी वेबसाइट की फाइल्स होस्ट कर सकते है जब भी आप किसी होस्टिंग प्लान को खरीदते है तब आपको एक होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा एक वेबस्पेस प्रोवाइड किया जाता है जिसे आप ऑनलाइन एक एडमिन पैनल की मदद से हैंडल कर सकते है

basically होस्टिंग कंप्यूटर ही होता है और उसमें और हमारे कंप्यूट में फर्क इतना होता है की वह 24 घंटे हाई स्पीड से कनेक्टेड होता है और उसमे एक सॉफ्टवेयर होता है जिसके जरिये हम उसे ऑनलाइन उस एडमिन पैनल से संभाल सकते है और उसमे अपने फाइल्स अपलोड और डिलीट कर सकते है जिसे हम रिमोटली कण्ट्रोल कर सकते है

Types of Hosting -

होस्टिंग दो प्रकार की होती है विंडो ऑपरेटिंग बेस्ड होस्टिंग और लिनक्स बेस्ड होस्टिंग , चलिए होस्टिंग के इन दोनों ही प्रकारों के बारे में एक एक कर जानते है की यह क्या है और इनमे से कौनसी बेहतर है

1). window based Hosting - इस प्रकार की होस्टिंग में आपको होस्टिंग कम्पनी की तरफ से जो कंप्यूटर एक होस्टिंग के रूप में दिया जाता है वह विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होता है और चूँकि यह विंडो एक पेड ऑपरेटिंग है इसीलिए विंडो बेस्ड होस्टिंग लिनक्स होस्टिंग की तुलना में हमेशा महँगी मिलती है

परन्तु इसमें आपको बहुत कम्युनिटी सपोर्ट अच्छा मिलता है और बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मिलते है जो की आपको एक वेबसाइट डेवलपमेंट में मदद करते है

2). Linux based Hosting - लिनक्स बेस्ड होस्टिंग में आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला होस्टिंग मिलता है चूँकि यह एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है इसीलिए यह होस्टिंग विंडो होस्टिंग की तुलना में कम प्राइस में मिलती है परन्तु इस प्रकार की होस्टिंग यदि आप वेबसाइट बनाना चाहते है तब आपको command line एनवायरनमेंट का अच्छा खाशा नॉलेज होना आवश्यक है

होस्टिंग प्लान कितने प्रकार के होते है 

लगभग सभी वेब होस्ट कंपनियां विभिन्न प्रकार के  प्लान ऑफर करती है जिससे वह हर प्रकार के कस्टमर्स  की डिमांड को पूरा कर सकें, जिस प्रकार यदि किसी को एक सिंपल ब्लॉग डेवलपमेंट के लिए होस्टिंग buy करनी है तब उनके लिए होस्टिंग कंपनी  शेयर्ड होस्टिंग प्लान ऑफर करती है और यदि आपको एक बड़ी सी वेबसाइट बनानी है तो इस तरह के कस्टमर्स के लिए vps होस्टिंग ऑफर करती है

इसी प्रकार यूजर की needs को देखते हुए सभी होस्टिंग कम्पनियां नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के होस्टिंग प्लान्स ऑफर करती है

  • Shared hosting
  • VPS hosting
  • Cloud hosting
  • WordPress hosting
  • Dedicated hosting

 Conclusion-

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रोवाइड की गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिसमे हमने आपको वेब होस्टिंग और उसके विभिन्न प्रकारो के बारे में बताया है तो यदि यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें  और इसी तरह की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ मिलते है नेक्स्ट पोस्ट में ||